PGDP डिजिटल डेस्क: महान दार्शनिक समाज सुधारक और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद की जयंती आज देश व प्रदेश में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में नई दिल्ली में आयोजित भारत युवा नेता संवाद 2025 आज संपन्न हो गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन ने कहा कि भारत की वह शक्ति जल्दी उसे एक विकसित राष्ट्र बनाएगी । प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी समस्याओं का समाधान खोज निकालने में यूवा पीडी हमेशा आगे रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत समय से पहले कई क्षेत्र में अपने लक्ष्य को पूरा कर रहा है और पिछले एक दशक में 25 करोड लोगों को गरीबी से बाहर निकल गया है।
राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ने आज हमीरपुर जिला में नादौन विधानसभा क्षेत्र के अमराहार में राजीव गांधी डे बोर्ड स्कूल का शिलान्यास किया। इस स्कूल का निर्माण 125 कनाल भूमि पर 25 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा । मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्कूल के प्राइम मिनिस्टर को 1 साल के भीतर तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षक क्षेत्र में बड़े बदलाव करने जा रही है और शिक्षा में तीन अलग-अलग निदेशालय बनाने पर विचार किया जा रहा है । सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के माध्यम से प्रदेश सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में बदलाव की शुरुआत की है और 10 विधानसभा क्षेत्र में इन स्कूलों का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में एक ही छत के नीचे सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में सरकार में शिक्षा विभाग में 11800 से अधिक पद भर चुकी है।
देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर ममता को शर्मसार
देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना पेश आई है. यहां पर एक महिला ने नवजात (newborn) बच्ची (baby) को जन्म देकर उसे शमशान घाट (crematorium) के गेट पर छोड़ दिया और अपने आप वहां से चली गई. पुलिस थाना कंडाघाट (police station) में इसको लेकर एक शख्स (person) ने शिकायत (complaint) दी है. पुलिस को दी शिकायत में शख्स ने बताया “वह 12 जनवरी (January) को सुबह 7 बजे ढाबे (dhaba) में काम कर रहा था
200 साल पुराने कनलोग कब्रिस्तान का कायाकल्प
शिमला के 200 साल पुराने कनलोग कब्रिस्तान का कायाकल्प होगा. कनलोग वॉर्ड के तहत आने वाली ऐतिहासिक संपत्ति 30 बीघा में फैली हुई है. ब्रिटिश शासनकाल के दौरान कब्रिस्तान में अंग्रेजों का शव दफन होता था. कनलोग कब्रिस्तान के आसपास का नजारा और वातावरण बहुत खूबसूरत है. शिमला शहर के बीचोबीच कब्रिस्तान आकर्षण का केंद्र बनने वाली है. नगर निगम शिमला की ओर से कब्रिस्तान की साफ-सफाई का काम शुरू किया जा चुका है.
हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी, शीतलहर को लेकर प्रदेश में अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. बीत रोज शनिवार को प्रदेश में बादल छाए हुए थे जिसके बाद ठंड बढ़ गई थी. इसके चलते शनिवार रात को शिमला के नारकंडा व कुफरी में बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बाद नारकंडा में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. हालांकि रविवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया लेकिन सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों की आवाजाही फिलहाल ऊपरी शिमला में शुरू नहीं हो पाई है. मौसम विभाग के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया “13 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा लेकिन इस दौरान हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में कोहरे के कारण शीतलहर प्रभावी रहेगी” वहीं, बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के बागवानों और किसानों ने थोड़ी राहत महसूस की है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: देवभूमि हिमाचल फिर से हुआ शर्मसार, शमशान घाट के पास मिली नवजात बच्ची