हिमाचल सरकार इन पेड़ों के कटान पर लगाई रोक || Regional News Bulletin 10 January 2025 || पढ़ें दिन की 10 बड़ी खबरें

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Regional News Bulletin 10 January 2025 || हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण और तैयारी परियोजना को लेकर आज शिमला में 900 करोड रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए ।

Regional News Bulletin 10 January 2025 ||  PGDP डिजिटल डेस्क: हिमाचल प्रदेश सरकार और फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण और तैयारी परियोजना को लेकर आज शिमला में 900 करोड रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए । इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य राज्य को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले जोखिम को कम करना है इस मौके पर मुख्य सचिव प्रमोद सक्सेना अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा और परियोजना निदेशक निशांत ठाकुर भी मौजूद रहे। ओंकार शर्मा ने इस मौके पर कहा कि हिमाचल प्राकृतिक आपदाओं से लगातार ग्रसित हो रहा है ऐसे में आपदा प्रबंधन को सदृण करने के मकसद से इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं । परियोजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली बढ़ पूरा अनुमान में सुधार और कृषि के लिए जलवायु सहायता प्रदान करना वह व्यापक आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा ।

पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के आम चुनाव के लिए तैयारी आरंभ

राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष खाची ने बताया कि प्रदेश में इस साल होने वाले पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के आम चुनाव के लिए तैयारी आरंभ करती हैं । खांची ने आज नाहन में प्रशासनिक अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग ने मत पेटियों की मुरम्द का कार्य पूरा कर लिया है । इन पर पेंटिंग पर क्यू आर कोडिंग, ऑयलिंग और ग्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है । उन्होंने अधिकारियों को वार्ड बंदी, मतदाता सूचियां का अध्ययन आरक्षण का कार्य आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप करने के आदेश दिए ।

आईपीएस अधिकारी इलमा अफरोज बद्दी की पुलिस अधीक्षक बनी रहेगी।

आईपीएस अधिकारी इलमा अफरोज बद्दी की पुलिस अधीक्षक बनी रहेगी। प्रदेश हाई कोर्ट ने इलमा अफरोज के तबादले पर रोक लगा दी है । इलमा अफरोज को बद्दी में ही पुलिस अधीक्षक लगाए रखने की याचिका पर आज प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश न्याय मूर्ति जीएस संधवलिया और न्याय मूर्ति सत्येंद्र विद्या की खंडपीठ में सुनवाई हुई। इसके उपरांत हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया की तबादला रद्द करने और उन्हें बद्दी में ही एसपी लगाए रखना को लेकर सुचाराम नाम के  व्यक्ति द्वारा जनहित याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी । प्रार्थी के अधिवक्ता चौधरी ने कहा कि अदालत ने बद्दी में एसपी के तनाती के लिए सरकार से तीन अधिकारियों के नाम मांगे थे । लेकिन सरकार यह नाम नहीं दे सकी। सरकार के जवाब के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं ।

प्रदेश सरकार शैक्षणिक ढांचे में कई बड़े सुधार कर रही

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि प्रदेश सरकार शैक्षणिक ढांचे में कई बड़े सुधार कर रही है । ताकि आम परिवारों के बच्चों को भी बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध हो सके । सुनील शर्मा बिट्टू आज एक सरकारी स्कूल के वार्षिक उत्सव के मौके पर बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह राजनीति से ऊपर उठकर आम जनता के हित में कार्य कर रहे हैं । हमीरपुर जिला को कई बड़े प्रोजेक्ट से स्वर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को मेडिकल कॉलेज, बस स्टैंड और नगर निगम जैसे बड़े तोहफे दिए हैं । सुनील शर्मा बिट्टू ने इस मौके पर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया ।