Gold Silver Price Today: लगातार पांचवें दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता! जानें कितना लुढ़का 22 कैरेट गोल्ड का रेट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Gold Silver Price Today:  सोने की कीमत इकहत्तर हज़ार प्रति दस ग्राम और चौबीस कैरेट सोनी की कीमत सतत्तर हज़ार पाँच सौ प्रति दस ग्राम. अगर हम सिल्वर की बात करें तो आज सिल्वर इक्यानवे हज़ार पाँच सौ प्रति किलो पर बिजनेस कर रही है । देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली में आज बाईस कैरेट सोने का भाव इकहत्तर हज़ार एक सौ पचास रुपए प्रति दस ग्राम और चौबीस कैरेट सोने का भाव सतत्तर हजार छः सौ प्रति दस ग्राम है। इसके अलावा मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और हैदराबाद में भी सोने का भाव से है। 

चौबीस कैरेट सोनी का भाव सतत्तर हज़ार चार सौ पचास प्रति दस ग्राम और बाईस कैरेट सोनी का भाव इकहत्तर हज़ार प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा गुरु ग्राम लखनऊ और जयपुर की बात करें तो वहां चौबीस कैरेट सोनी का भाव सतत्तर हज़ार चार सौ पचास प्रति दस ग्राम और बाईस कैरेट सोने का भाव इकहत्तर हज़ार एक सौ पचास प्रति दस ग्राम. अब बात बिहार की राजधानी पटना की करें तो पटना में आज सोने का भाव सतत्तर हज़ार पाँच सौ प्रति दस ग्राम और बाईस कैरेट सोने्य का भाव इकहत्तर हज़ार डे सौ प्रति दस ग्राम तो यह सोने और चांदी के लेटेस्ट भाव जो आपको जरूर पता होने चाहिए. अब यह भी जान लेते हैं कि आज सोने के भाव में गिरावट क्यों देखने को मिली.

देशभर में सोनी की कीमतें कई फैक्टर्स पर डिपेंड करती है जिसमें इंटरनेशनल मार्केट में सोने की स्थिति और करेंसी एक्सचेंज रेट शामिल है. सोने की जैलरी खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देकर ही खरीदे. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें की भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पी. हॉलमार का निर्धारण करती है और सभी कैरेट के हॉलमार्क अंग अलग-अलग होते हैं जिसे देखकर और समझकर ही आप सोना खरीदे. 

विज्ञापन