Tapovan Dharamshala : धर्मशाला में पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की, बैरिकेड तोड़ने की कोशिश
न्यूज हाइलाइट्स
Tapovan Dharamshala : हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में बुधवार को (Dharamshala) भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) और पुलिस (Police) के बीच कफी समय तक टकराव हुआ। बीजेपी कार्यकताओं ने जोरावर स्टेडियम (Zorawar Stadium) में प्रदर्शन करने के बादविधानसभा (Assembly) की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने बैरिकेड (Barricade) लगाकर उन्हें रोक दिया। भाजपा कार्यकताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया हुआ है।
भाजपा ने जोरावर स्टेडियम में प्रदेश सरकार (State Government) के खिलाफ आक्रोश रैली (Protest Rally) निकाली हुई थी। जिसके बाद रैली में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों (Assembly Constituencies) से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता ने भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने रैली को संबोधित करते हुए सुक्खू सरकार (Sukhu Government) पर भ्रष्टाचार (Corruption) और झूठे वादों (False Promises) के आरोप लगाए हुए है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने चुनावी वादों को पूरा करने की बजाय प्रदेश की जनता को गुमरा किया जा रहा है।
कांग्रेस सरकार पर आरोप
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर (Trilok Kapoor) ने बताया कि कांग्रेस ने 10 झूठे वादे (Fake Assurances) करके सत्ता हासिल करने वाली देश में पहले सरकार है। अब तक कोई वादा पूरा नहीं किया हुआ है। कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने महंगाई (Inflation) बढ़ाई डीजल (Diesel) पर वैट (VAT) लगाया और राशन डिपो (Ration Depot) की दालों (Pulses) की कीमत बढ़ा दी।
कर्ज और टैक्स का बढ़ता बोझ
त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो साल में 27 हजार 465 करोड़ रुपए (Debt) का कर्ज (Loan) लिया लेकिन विकास (Development) के लिए बजट (Budget) नहीं है। सीमेंट (Cement) की कीमतें (Prices) चार बार बढ़ाई गईं। टीसीपी (TCP) नक्शे की फीस भी 16 हजार रुपए तक बढ़ा दी गई है। कांगड़ा जिला (Kangra District) के सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ जोरावर स्टेडियम में जुटेंगे। प्रदर्शन को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) संबोधित करेंगे।
विज्ञापन