PM Kisan 19th Installment: इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

? न्यूज़ हाइलाइट्स 
PM-Kisan Scheme की 19वीं किस्त: फरवरी 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर होने की उम्मीद।
e-KYC अनिवार्य: सभी किसानों को e-KYC और आधार से बैंक खाते को लिंक कराना जरूरी।
राशि बढ़ाने की सिफारिश: संसदीय पैनल ने 6000 रुपये से 12,000 रुपये करने की सलाह दी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया: pmkisan.gov.in पर जाकर नए किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करें।

PM Kisan 19th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Scheme) की 19वीं किस्त (19th Installment) का देशभर के किसानों को बेसब्री से इंतजार है। अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं किस्त (18th Installment) जारी की थी। केंद्र सरकार की यह योजना गरीब और सीमांत किसानों (Marginal Farmers) को आर्थिक सहायता (Financial Assistance) देने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये (6000 Rupees Per Year) की मदद दी जाती है, जो तीन किस्तों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके खातों में भेजी जाती है। 

19वीं किस्त (19th Installment) फरवरी 2025 में जारी होने की संभावना है। हर चार महीने में केंद्र सरकार PM-Kisan Yojana की किस्त रिलीज करती है। 18वीं किस्त (18th Installment) अक्टूबर 2024 में दिवाली से पहले रिलीज की गई थी। इसी तरह, अनुमान है कि फरवरी 2025 (February 2025) में किसानों को होली (Holi) से पहले यह आर्थिक मदद (Financial Aid) मिल जाएगी।

पात्रता (Eligibility):
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को मिलता है। लेकिन, योजना के तहत सबसे जरूरी शर्त यह है कि जमीन (Land) का मालिकाना हक (Ownership) किसान के नाम पर होना चाहिए। अगर कोई किसान किराए की जमीन (Leased Land) पर खेती करता है, तो उसे इस योजना का लाभ (Benefit) नहीं मिलेगा।

KYC है जरूरी:
अगर आप PM-Kisan Scheme का लाभ लेना चाहते हैं तो KYC (Know Your Customer) कराना अनिवार्य है। अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराई है तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसके साथ ही बैंक खाते (Bank Account) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक कराना भी जरूरी है। फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) के नए नियम के मुताबिक, योजना का लाभ तभी मिलेगा जब आपका नाम फार्मर रजिस्ट्री (Farmer Registry) में दर्ज होगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration Process):
  1. PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  2. ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।
  3. आधार कार्ड (Aadhaar Card), मोबाइल नंबर (Mobile Number) और बैंक डिटेल्स (Bank Details) जैसे जरूरी दस्तावेज भरें।
  4. लैंड ओनरशिप डॉक्युमेंट्स (Land Ownership Documents) और बैंक पासबुक (Bank Passbook) अपलोड करें।
  5. सबमिट (Submit) करने के बाद वेरिफिकेशन किया जाएगा।

वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट (Beneficiary List) में शामिल हो जाएगा और आपके खाते में हर साल 6000 रुपये (6000 Rupees) ट्रांसफर किए जाएंगे।

विज्ञापन