भारत में सोने की हो रही रिकॉर्ड तोड़ खपत, वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों में 300 फीसदी से ज्यादा बढ़ा आयात
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली: सोने (Gold) के प्रति लोगों का आकर्षण (Attraction) लगातार बढ़ता जा रहा है। नवंबर में सोने का आयात (Gold Import) 14.8 अरब डॉलर पहुंच गया जो पिछले साल नवंबर की तुलना में 331 प्रतिशत अधिक है। नवंबर में कुल वस्तुओं का आयात (Total Imports) 70 अरब डॉलर रहा जिसमें सोने की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत थी। सोने के आयात में इस बढ़ोतरी के चलते नवंबर में व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़कर 37.8 अरब डॉलर हो गया जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर (Highest Level) है।
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से सोने की ओर रुझान
शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले दो-तीन महीनों से जारी भारी उतार-चढ़ाव (Volatility) को देखते हुए निवेशकों का रुझान सोने में निवेश (Gold Investment) की ओर बढ़ रहा है। वहीं नवंबर में वस्तुओं का निर्यात (Exports) 32.11 अरब डॉलर दर्ज किया गया जो पिछले साल नवंबर की तुलना में 4.83 प्रतिशत कम है। खासतौर पर पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) के निर्यात में 49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसी कारण कुल निर्यात में गिरावट (Decline in Exports) देखी गई है।
निर्यात में सकारात्मक रुझान
हालांकि नवंबर में निर्यात के मोर्चे पर कुछ उज्ज्वल पहलू (Positive Aspects) भी सामने आए हैं। रोजगारपरक वस्तुओं (Employment-Driven Goods) के निर्यात में सकारात्मक रुख बना हुआ है। नवंबर में इंजीनियरिंग गुड्स (Engineering Goods) में 13.75 प्रतिशत इलेक्ट्रॉनिक गुड्स (Electronics Goods) में 54.72 प्रतिशत रेडीमेड गारमेंट्स (Readymade Garments) में 10 प्रतिशत मैनमेड यार्न-फैबरिक (Manmade Yarn-Fabric) में पांच प्रतिशत चाय (Tea Exports) में 15 प्रतिशत कॉफी (Coffee) में 16 प्रतिशत और चावल (Rice Exports) में 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी (Increase) दर्ज की गई।
सोने का आयात और वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़े
वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल-नवंबर (April-November) के दौरान वस्तुओं का कुल आयात 486 अरब डॉलर रहा जिसमें सोने की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक है। इस अवधि में सोने का आयात 49 अरब डॉलर तक पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय का कहना है कि सोने की कीमतों (Gold Prices) में बढ़ोतरी के कारण भी आयात में यह इजाफा (Increase) दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन