Himachal News: घर के किचन में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी भीषण आग, 4 साल के मासूम की दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दायरे में आने वाले उपमंडल पच्छाद में एक दर्दनाक हादसा पेश आया हुआ है। यह हादसा जयहर पंचायत में पेश आया हुआ है। जहां पर गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में भीषण आग लगी। हादसे में एक चार साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयहर पंचायत के चाकली गांव में एक घर में किसी आयोजन की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान घर में कुछ मेहमानों के लिए परिवार के लोग घर के किचन में खाना बना रहे थे।


SIRMAUR NEWS KITCHEN CAUGHT FIRE DUE TO LEAKING GAS CYLINDER DEATH OF 4 YEAR OLD CHILD
इस बीच गैस सिलेंडर लीक होने से किचन में भीषण आग लग गई। आग को देख परिवार के लोग किचन से बाहर की तरफ भागे, लेकिन 4 वर्षीय नमन पंवार किचन में ही फंस गया. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब बच्चे की पड़ताल की गई, तो परिवार के लोगों को एहसास हुआ कि नमन आग के बीच में फंस गया है, जिसे बचाने के लिए उसके पिता नेकराम ने किचन में भड़की आग से उसे नमन निकालने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि जब तक बच्चे को आग के बीच से निकाला गया, तब तक नमन 80 से 90 प्रतिशत झुलस चुका था. गंभीर हालत में उसे सिविल अस्पताल सराहां ले जाया गया, लेकिन नमन ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.उधर बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि अस्पताल में तैनात जांच पड़ताल के बाद नमन को मृत घोषित कर दिया। SIRMAUR NEWS KITCHEN CAUGHT FIRE DUE TO LEAKING GAS CYLINDER DEATH OF 4 YEAR OLD CHILD

 

विज्ञापन