Chamba Pangi News: पांगी में सड़क निर्माण में देरी, लोनिवि ने ठेकेदार को जारी किया अंतिम नोटिस

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News:  पांगी: चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ग्राम पंचायत मिंधल के खबल से माता मंदिर तक सड़क निर्माण में देरी पर विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। संबंधित ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी किया गया। यदि ठेकेदार तीन दिनों के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं करता तो विभाग टेंडर रद्द कर देगा। चार साल पहले खबल से मिंधल माता मंदिर परिसर तक सात किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण 1 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था।

लेकिन अब तक केवल 200 मीटर सड़क का निर्माण हुआ है। दो सालों से यह कार्य धमी गति से चला हुआ है।  हाल ही में जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने पांगी घाटी का दौरे के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में देरी के मुद्दे को उनके समक्ष रखा था । मंत्री ने विभाग को जल्द से जल्द सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हुए थे।   लोनिवि मंडल पांगी के अधिशासी अभियंता रवि शर्मा ने बताया कि ठेकेदार को अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि वह तय समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं करता, तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन