Chamba Pangi News: पांगी के सबसे दूरदराज गांव टवान भटौरी के लिए PWD ने शुरू करवाई HRTC सेवा
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के 19 पंचायतों के 300 के करीब गांव एचआरटीसी बस सेवा से जुड़ गए है। मंगलवार को घाटी का सबसे दूरदराज गांव टवान भटौरी भी एचआरटीसी बस से जुड़ गया है। मंगलवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी रवि शर्मा वह तहसीलदार पांगी शांत कुमार ने हिल्लू गांव से एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाकर टवान भटौरी के लिए रवाना किया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वर्ष घाटी के अधिकतम गांव बस सेवा व सड़क सुविधा से जुड़ चुके है। मौजूदा समय में पांगी घाटी के 32 रूपों पर एचआरटीसी बसें चलती है।
जिसमें चार रूट ने इस बार नए जोड़े गए हैं। जिनमें पुंटो, कुलाल पुल, चसग भटौरी, हिल्लू टवान व कुठल शामिल है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हिल्लू गांव से एचआरटीसी बस को हरी झंडी दिखाकर टवान भटौरी के लिए रवाना किया। एचआरटीसी बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिली हुई है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोग काफी समय से गांव के लिए एचआरटीसी बस बस सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे।
विभाग की ओर से एक सप्ताह से सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया गया था और मंगलवार को जैसे ही सड़क चौड़ाई का कार्य समाप्त हुआ तो एचआरटीसी बस को शुरू कर दिया । इससे पहले क्षेत्र के लोगों को तकरीबन 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलकर हिल्लू गांव से एचआरटीसी बस लेनी पड़ती ।
विज्ञापन