बड़ी उपलब्धि: हिमाचल की बेटी प्रिया कायथ के सिर सजा मिसेज इंडिया लिगेसी का ताज

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

​शिमला:  शिमला जिले के रोहड़ू (Rohru in Shimla district)  के दलगांव की निवासी लेफ्टिनेंट कमांडर (lieutenant commander) प्रिया कायथ ने मिसेज इंडिया लिगेसी-2024 (Mrs. India Legacy-2024) का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता (Prestigious competition)  का आयोजन नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium, New Delhi) में किया गया। यह गौरव हासिल करने वाली प्रिया हिमाचल प्रदेश (Priya Himachal Pradesh) की पहली महिला बनी हैं। अब वह मिसेज यूनिवर्स-2025 (Mrs. Universe-2025)  की तैयारी में जुटी हुई हैं।

प्रिया कायथ वर्तमान में भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर (Lieutenant Commander in the Indian Navy) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी पहचान इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में सफलता के कारण बनी थी। वह मिस टैलेंट हिमाचल (miss talent himachal)  और मिस नॉर्थ इंडिया (Miss North India)  का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि, नौसेना में भर्ती (Enlistment in the Navy) होने के बाद वह कुछ समय तक प्रतियोगिताओं से दूर रहीं।

प्रिया की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने हमीरपुर से इंजीनियरिंग (Engineering from Hamirpur) की पढ़ाई की है। खेलों में भी वह काफी सक्रिय रही हैं और कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक हैं। उनकी शादी देहरादून (Dehradun) के निवासी और भारतीय सेना (Indian Army)  में कार्यरत मेजर प्रशांत भंडारी (Major Prashant Bhandari) से हुई है। प्रिया की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

विज्ञापन