Chamba News: रावी नदी में तैरता मिला युवती का शव, पुलिस ने की शिनाख्त

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba News:  चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के तड़ोली के समीप रावी नदी में एक युवती का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना उस समय मिली जब परेल पुल के समीप लागों ने युवती का शव रावी नदी में तैरता हुआ पाया तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे दी। पुलिस चौकी सुल्तानपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को रावी नदी से बहार निकाला। युवती की पहचान रीना निवासी भड़ीयां के रूप में हुई हुई है। 

पुलिस चौकी सुल्तानपुर के इंचार्ज एएसआई रघुवीर ने बताया कि सूचना मिली थी कि रावी नदी में एक शव बह रहा है। टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा कि अभी तक मृतका की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचित कर दिया हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल पहुंचा दिया है। 

विज्ञापन