Chamba Pangi News: पांगी में अवैध तस्करों के खिलाफ बड़ी कर्रवाही, एक दिन में 63 हजार से अधिक चालान

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में वन विभाग की टीम ने दो दिनों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया हुआ है। वन विभाग की टीम में एक क्रेशर को सीज कर 63 हजार 330 रुपये का चालान काटा हुआ है। विभाग के माने तो अवैध रूप से लकड़ी वह रेता बजरी की तस्करी करने वाले माल वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिसमें विभाग में 7 चालान कर 63 हजार 330 रुपये की धनराशि वसूली हुई है।  

विभाग की ओर से यह कार्रवाई साच घराट जीरो पॉइंट से लेकर सेचू नाल सड़क मार्ग पर की हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी पांगी डीएम डडवाल ने बताया कि विभाग की ओर से जब गुप्त सूचना मिली कि सेचूवैली सड़क मार्ग पर तस्करों द्वारा अवैध रूप से रात के अंधेरे में रेता, बजरी व लकड़ी का व्यापार किया जा रहा है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी के दौरान यह चालान किए हुए हैं और तकरीबन 53330 का धनराशि विभाग के खाते में जमा हुआ है। 

विज्ञापन