Himachal News: गहरी खाई में लुढ़की कार, एक की दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के शामती वाईपास के बीते दिन देररात को एक कार सड़क हादसे की ​शिकार हो गई है। हादसे में एक की मौत हो गई है। कार सड़क से गहरी खाई में गिरी हुई है। जिस कारण व्य​क्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बीते दिन देररात को एक कार एचपी 07ई-8819 शामती वाई पास होकर जा रही थी जैसे  ही शमलेच के समीप पहुंची तो कार सड़क से गहरी खाई में गिर गया।

हादसे के बाद स्थानीये लोगों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस को सूचित कर दिया । जिसके बाद एबुंलेंस व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहीं व्य​क्ति को जैसे ही अस्पताल पहुंचाया तो वहां पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घो​षित कर दिया। एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज पुत्र मनसा राम निवासी लक्ष्मी निवास शक्ति नगर जौणाजी रोड़ के रूप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।