हिमाचल की बेटी रितु नेगी बनी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान, पिता ने दी बधाई
न्यूज हाइलाइट्स
सिरमौर: भारतीय महिला कबड्डी टीम (Indian women’s kabaddi team) की कप्तानी सिरमौर जिले की शिलाई (Shillai of Sirmaur district) निवासी रितु नेगी को दी गई है। 12 सदस्यीय भारतीय महिला कबड्डी टीम बुधवार को दिल्ली के लिए पंजाब के पटियाला से रवाना हुई। हरियाणा की उपकप्तानी प्रियंका पिलानी (Vice Captain Priyanka Pilani) को दी गई है। सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां चीन के हांगझोऊ में होने वाली 19वीं एशियाई खेलों (asian games)में भारतीय टीम में हैं। सिरमौर की रितु नेगी, पुष्पा राणा और सुषमा शर्मा, साथ ही सोलन की ज्योति और बिलासपुर की निधि शर्मा देश (Nidhi Sharma country of Bilaspur) का प्रतिनिधित्व करेंगी।सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव में रहने वाली रितु नेगी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान बनने से स्थानीय लोग खुश हैं।
19वें एशियाड खेलों में भाग लेने के लिए रितु नेगी की टीम पंजाब के पटियाला से दिल्ली चली गई है। पूरी भारतीय महिला टीम दिल्ली एयरपोर्ट से चीन की ओर स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य लेकर उड़ान भरेगी। Риतु नेगी कबड्डी राइट कॉर्नर डिफेंडर का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं। पहले भी जूनियर इंडिया टीम की कप्तानी करके 2011 में मलेशिया से स्वर्ण पदक जीता था। 2018 में इंडोनेशिया ने भारत को 18वें एशियन गेम्स में रजत पदक दिलाया।
2019 साउथ एशियन गेम्स में नेपाल ने स्वर्ण पदक जीता था।2013 से, रितु नेगी भारतीय रेवले टीम में लगातार खेलती आ रही है। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश के लिए कई पदक जीत चुकी है। रितु नेगी के पिता भवान नेगी ने भी बेटी को भारतीय टीम का कप्तान चुने जाने पर बधाई दी है।
विज्ञापन