Chamba Pangi News: गांव वासियों ने एकजुट होकर मनाया शिक्षक दिवस, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करते हैं पांगी के इस स्कूल की तारीफ
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के ग्राम पंचायत मिंधल के दायरे में आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुलाल में वीरवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूल की तारीफ स्वयं प्रदेश के शिक्षक मंत्री भी करते हैं। स्कूल में तैनात अध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाता है। वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर प्राथमिक पाठशाला कुलाल में पूरे गांव वासियों ने एकजुट होकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर स्कूली छात्रों में अपने अध्यापकों को ग्रीटिंग कार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। पांगी घाटी के सभी प्राथमिक पाठशाला में एकमात्र ऐसा स्कूल होगा जहां पर इतनी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया होगा। दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूर दराज क्षेत्रों में आने वाले कुलाल गांव तक मौजूदा समय में सड़क सुविधा तक नहीं पहुंची है । ऐसे में इस स्कूल तक पहुंचने के लिए तकरीबन 2 घंटे का पैदल सफर तय करना पड़ता है। वीरवार को महिला मंडलों समेत युवक मंडलों ने एकजुट होकर स्कूल को डेकोरेट किया । सभी टीचरों के सम्मान में विभिन्न प्रतियोगिता वह रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस दौरान स्कूल में तैनात सभी अध्यापकों को गांव वासियों की ओर से सम्मानित किया गया। स्कूल के अध्यापकों द्वारा बच्चों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि जिसकी तारीफ प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर स्वयं करते हैं कई बार स्कूल में होने वाली एक्टिविटी में वर्चुअल माध्यम से भी शिक्षक मंत्री जुड़ चुके हैं ।
विज्ञापन