Chamba Hindi News : प्रधानमंत्री आवास योजना से छूटे चंबा के पात्र परिवारों के लिए खु्शखबरी, जल्द मिलेगा पक्का मकान

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Hindi News : उपायुक्त  मुकेश रेपस्वाल ने उपायुक्त  मुकेश रेपस्वाल (Deputy Commissioner Mukesh Repswal)   आज जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतर्गत वंचित पात्र परिवारों को एक मुश्त मकान मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला चंबा में वर्ष 2018 में आवास प्लस ऐप के माध्यम से वंचित परिवारों के सर्वेक्षण किए गए थे जिसमें पात्र परिवारों को सरकार द्वारा आवंटित लक्ष्यों के आधार पर मकान मुहैया करवाए गए।

18,000 परिवार ऐसे हैं जिन्हें मकान प्राप्त नहीं हुए 

उपायुक्त ने बताया कि  प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अभी तक लगभग 18,000 परिवार ऐसे हैं जिन्हें मकान प्राप्त नहीं हुए  हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि उन परिवारों को मकान उपलब्ध करवाए जाएं जिन्हें इस योजना का लाभ आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से केवल उन्हीं परिवारों को पंजीकृत किया जाएगा जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)  के अंतर्गत पात्र होंगे तथा आवास प्लस 2018 की सूचि में उनका नाम होगा।

 परिवारों की पंजीकरण की प्रक्रिया जिला भर में शुरू

उन्होंने कहा कि  परिवारों की पंजीकरण की प्रक्रिया (registration process) जिला भर में शुरू कर दी गई है अतः समस्त पात्र परिवारों से अनुरोध (Request from eligible families)  है कि वह संबंधित पंचायत या विकासखंड (development block) में जाकर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित (make sure to register) बनाए। उन्होंने बताया कि आवास प्लस पोर्टल पर अपलोड किये गए परिवारों की सूचि  संबंधित पंचायतों में उपलब्ध रहेगी  तथा पंजीकरण की प्रक्रिया 5 से 11 सितंबर तक चलेगी। अतः पात्र परिवार अपने दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड, बैंक खाते का विवरण (पासबुक की फोटो कापी) इत्यादि के साथ सम्बंधित विकास खण्ड (development block) में अपना पंजीकरण 11 सितंबर से पहले करवाना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन