Chamba Churah News : करंट की चपेट में आने से बिजली बोर्ड के टीमेट की मौत, चंबा के चुराह में पेश आई घटना

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Churah News : चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले उपमंडल चुराह के झज्जाकोठी पंचायत में करंट की चपेट में आने से एक बिजली बोर्ड के टीमेट की मौत हो गई है। घटना बीते दिन देरशाम की बताई जा रही है। उधर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया हुआ है। वहीं मामले की छानबीन शुरू कर दी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड में टीमेट के पद पर कार्यरत पवन कुमार सोमवार दोपहर बाद झज्जाकोठी में खंभे पर चढक़र बिजली लाइन के मरम्मत कार्य में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट का प्रवाह होने से पवन कुमार जोरदार झटका लगने से नीचे जमीन पर आ गिरा। मौके पर मौजूद सहयोगियों ने तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर तैनात डॉक्टरों ने पवन कुमार को मृत घो​षित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के दौरान मौके पर मौजूद स्टाफ सदस्यों के ब्यान भी दर्ज कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी हुई है। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। 

विज्ञापन