Trending GK Quiz : वो कौन सी चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
न्यूज हाइलाइट्स
Trending GK Quiz : भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (competitive exam) में जनरल नॉलेज (general knowledge) और स्टेटिक जीके (static gk) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके (static gk) से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज (general knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग (SSC, Railways, Banking) और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज (general knowledge) सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं। परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में डायमंड कटिंग का मेन इंडस्ट्रियल एरिया कहां है?
जवाब 1 – दरअसल, भारत में डायमंड कटिंग का मेन इंडस्ट्रियल एरिया गुरजात के सूरत (Surat of Gurjat) में हैं.
सवाल 2 – बताएं आखिर भारत रत्न से सम्मानिक पहले भारतीय कौन हैं?
जवाब 2 – बता दें कि भारत में सबसे पहले 1954 में सी. राजगोपालाचारी (C. Rajagopalachari), सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) और सी. वी. रमन (C. V. Raman) को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
सवाल 3 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
जवाब 3 – दरअसल, ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने जाने वाले पहले भारतीय दादाभाई नौरोजी (Dadabhai Naoroji) थे.
सवाल 4 – बताएं आखिर भारत के किस राज्य में आम का सबसे अधिक उत्पादन होता है?
जवाब 4 – बता दें कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य (Uttar Pradesh State) में आम का सबसे अधिक उत्पादन होता है.
सवाल 5 – वो कौन सी चीज है, जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
जवाब 5 – दरअसल, इस सवाल का जवाब है सल्फर (Sulphur), जो सूखा हो तो 2 किलो, गीला हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाता है.
विज्ञापन