general knowledge Trending Quiz : कौन सा राजा हिरण के श्राप से 100 साल के लिए बाघ बन गया था?
न्यूज हाइलाइट्स
general knowledge Trending Quiz : भारत में किसी भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा (competitive exam) में जनरल नॉलेज (general knowledge) और स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप इन प्रश्नों का जवाब देकर स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज (general knowledge) सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं। आप जानते होंगे कि एसएससी, रेलवे, बैंकिंग और अन्य परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। यही कारण है कि आप परीक्षा में जनरल नॉलेज (general knowledge) सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं। परीक्षा से पहले भी आप हमारे प्रश्नों को नोट करके रख सकते हैं।
सवाल 1 – किस जानवर को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब 1 – जंगली भेड़िया (wild wolf) को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
सवाल 2 – भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 2 – गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्य प्रदेश और गुजरात (Narmada River Madhya Pradesh and Gujarat) की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्टी दिशा में बहती है.
सवाल 3 – हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 3 – हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष (space) में नहीं जा सकते हैं.
सवाल 4 – हवाई जहाज के तेल का टैंक कितने लीटर तक का होता है.
जवाब 4 – यह हवाई जहाज के साइज (size) पर निर्भर करता है कि वह कितना बड़ा है, हवाई जहाज का फ्यूल टैंक करीब 1.5 लाख लीटर तक का होता है.
सवाल 5 – दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर किसे माना जाता है?
जवाब 5 – दुनिया का सबसे खूबसूरत जानवर बंगाल टाइगर (Bengal Tiger) को माना जाता है.
सवाल 6 – इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 6 – इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.
सवाल 7 – कौन सा राजा हिरण के श्राप से 100 साल के लिए बाघ बन गया था?
जवाब 7 – दरअसल, राजा प्रभंजन (Raja Prabhanjan) एक बार वन में शिकार खेलने गए थे. इस दौरान उन्हें झाड़ियों में एक हिरनी (deer) को देखा. राजा ने जिस पर बाण चला दिया. बताया जाता है, कि जिस समय हिरण को बाण लगा, वह अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. इसी दौरान उसे श्राप (curse) मिला. उसके श्राप(curse) के कारण राजा प्रभंजन (Raja Prabhanjan) 100 वर्ष तक बाघ बने रहे.
विज्ञापन