Trending GK Quiz : वो कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Trending GK Quiz :  आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज (general knowledge) से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज (general knowledge)की कितनी समझ है.जनरल नॉलेज (general knowledge)के बिना पढ़ाई और काम करना बहुत मुश्किल है। आज हम आपके लिए जनरल ज्ञान (general knowledge)से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको अधिक जानकारी देंगे और आपको कुछ समझने में मदद करेंगे। जनरल नॉलेज (general knowledge)के प्रश्न किसी भी फॉर्म में आपसे पूछे जा सकते हैं। इसलिए आपकी जनरल नॉलेज (general knowledge)जितनी अच्छी होगी, उतनी अधिक संभावना (Possibility) होगी कि आप नौकरी पाने में सफल होंगे। यही कारण है कि हम जीके के सवाल और उनके जवाब (Answer) आपको बता रहे हैं।

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर नासिक शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है?
जवाब 1 – दरअसल, महाराष्ट्र में स्थित नासिक शहर गोदावरी नदी (Godavari River) के किनारे बसा हुआ है.

सवाल 2 – बताएं आखिर महात्मा गांधी की हत्या किस साल हुई थी?
जवाब 2 – बता दें कि महात्मा गांधी की हत्या साल 1948 में नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) द्वारा की गई थी

सवाल 3 – भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत 1942 में किस तारीख को हुई थी?
जवाब 3 – बता दें भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की शुरुआत 9 अगस्त, 1942 को हुई थी.

सवाल 4 – क्या आप जानते हैं कि वो कौन सा एकमात्र देश है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है?
जवाब 4 – दरअसल, भूटान वो एकमात्र ऐसा देश (Bhutan is the only country) है, जिसने तंबाकू (Tobacco) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है.

सवाल 5 – आखिर वो कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
जवाब 5 – दरअसल, कोड़हा (whip)  (जिससे पेठा बनाया जाता है) वो सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इसे बड़े बेटे के समान माना जाता है और महिलाएं इसे बेटे की बलि देने से जुड़ी नकारात्मक भावनाओं (negative emotions) के कारण इसे काटने से बचती हैं. इसलिए घर का कोई भी पुरुष पहले इसे काटता हैं और उसके बाद ही महिलाएं इस सब्जी को काटती हैं.

विज्ञापन