Himachal News: हिमाचल में जाली दस्तावेज बनाकर युवक ने हासिल की सरकारी नौकरी, ऐसे हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: ​शिमला: डाक विभाग शिमला में फर्जी दस्तावेजों (fake documents) के आधार पर डाक सेवक पद पाने का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ बालूगंज थाना में शिकायत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेंद्र कुमार डाक विभाग (Surendra Kumar Postal Department) के पश्चिमी उपमंडल शिमला में निरीक्षक (Inspector in Sub Division Shimla)  है। उनकी शिकायत में कहा गया कि 27 जनवरी 2023 को डाक विभाग ने डाक सेवकों की भर्ती निकाली थी, जिसमें एक युवा मोहित ने फर्जी दस्तावेज बनाकर नौकरी हासिल की थी।

शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेजों की वेरिफिकेशन के दौरान फर्जी दस्तावेज दिखाए। अब डाक विभाग के निरीक्षक ने बालूगंज थाना में मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस दस्तावेजों का विश्लेषण कर रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है।

विज्ञापन