Himachal News: मंडी में 50 फीट गहरी खाई में लुढ़की कार, 9 महीने के मासूम की मौके पर मौत, दो घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News:  मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है।  हादसे में 9 माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जोगेंद्रनगर में एक कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी बाईक और दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसके बाद 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे के बाद नौ माह के मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए है। वहीं सड़क के किनारे खड़े दो लोग भी घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक पहुंचाया गया। जहां पर सभी को उपचार दिया जा रहा है।  जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दोनों बाइक सवारों के अलावा कार में गौरव, अंशुल और अविनाश सवार थे। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

विज्ञापन