Himachal News: कॉलेज की छात्रा का आपत्तिजनक वीडियों सोशल मीडिया पर किया वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: शिमला। हिमाचल में साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों के बीच अब एक कॉलेज छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल का मामला सामने आया है। मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। वायरल हो रहे फोटो और वीडियो में एक कॉलेज छात्रा अपने पुरुष मित्र के साथ है। यही नहीं संबंधित छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर उसकी आईडी से फ्रॉड फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही है। मामला ध्यान में आने पर छात्रा ने इसकी शिकायत शिमला साइबर थाना में दर्ज करवाई है।
कॉलेज छात्रा के आपत्तिजनत फोटो वीडियो वायरल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को साइबर थाना में दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साइबर थाना में दर्ज करवाई शिकायत में पीड़ित कॉलेज छात्रा ने बताया कि पुरुष मित्र के साथ उसकी आपत्तिजनक फोटो और उसकी बनाई वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। वह उसने सामान्य रूप से खिंचवाई थी।
सामान्य फोटो को एडिट कर बना दिया आपत्तिजनक
लड़की का कहना है कि उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसे एडिट कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाया गया है। जिसे बाद में उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट के माध्यम से फर्जी आईडी बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वहीं शिकायकर्ता छात्रा के मित्र ने बताया है कि उसे एक लड़की का फोन आ रहा, जिसमें उससे फिरौती मांगी जा रही है।
50 हजार की मांगी फिरौती
शख्स का कहना है कि उस लड़की ने उससे लगभग 50000 की फिरौती की मांग की है। फिरौती मांगने वाली लड़की का कहना है कि पैसे देने के बाद वह उसकी आईडी और फोटो वीडियो सब डिलीट कर देगी। शिकायतकर्ता लड़की ने साइबर थाना की टीम से उम्मीद की है कि वह जल्द से जल्द इस मामले को सुलझा लेंगे। वहीं साइबर थाना की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस तरह का साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। इस तरह के मामलों में कई बार पीड़ित लोग बदनामी के डर से आत्महत्या जैसा कदम भी उठा लेते हैं। ऐसे में साइबर थाना की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं संबंधित लड़कियों से काउंसलिंग करने को लेकर भी कदम उठाने चाहिए।
विज्ञापन