Chamba Pangi News : फूल यात्रा उत्सव को पांगी वासियों को मिलेगी करोड़ की सौगात, मिनी सचिवालय का होगा उद्घाटन
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi News : जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में करोड़ों की लागत से बन रहे मिनी सचिवालय 30 अगस्त तक तैयार हो जाएगा। 30 अगस्त को ठेकेदार की ओर से भवन को लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद विभाग की ओर से जिला स्तरीय फुल यात्रा उत्सव के दौरान मिनी सचिवालय का उद्घाटन करवाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 3 सालों से मुख्यालय किलाड़ में निर्माण हो रहे मिनी सचिवालय का कार्य आखिरकार पूर्ण हो चुका है। विभाग की ओर से बिल्डिंग निर्माण का कार्य घाटी के नामी ठेकेदार सतीश शर्मा (A Class Contractor Satish Sharma) को सौंप हुआ था। जिन्होंने में महज 3 सालों में करोड़ों की बिल्डिंग तैयार कर 30 अगस्त को विभाग को सौंपने जा रहे हैं। विभाग की ओर से ठेकेदार को पांच साल का पीरियड टाइम दिया हुआ था। लेकिन ठेकेदार की ओर से महज 3 साल में भवन को तैयार करके विभाग को सौंपने जा रहे है। हालांकि आपको बता दें कि पांगी घाटी में छह माह भारी हिमपात के कारण विकास कार्य ठप रहते है। लेकिन उसके बावजूद भी ठेकेदार ने इसे तीन सालों में तैयार कर घाटी की जनता को सौंपने जा रहे है।
क्या कहते ठेकेदार सतीश शर्मा
इस संबंध में जानकारी देते हुए हुए A क्लास ठेकेदार सतीश शर्मा (A Class Contractor Satish Sharma) ने बताया कि उन्हें विभाग की ओर से 12 करोड़ 92 लाख रूपये में मिनी सचिवालय का टेंडर उन्हें अवार्ड किया गया था। करीब 5 माह तो जमीन सिलेक्शन में ही चले गए थे, जिसके बाद विभाग की ओर से उन्हें जैसे ही लोकेशन दी गई तो उन्होंने कार्य शुरू किया। सर्दियों के 6 माह कार्य बंद रहता था। लेकिन 6 माह वर्किंग सीजन में उन्होंने इस कार्य को 3 सालों में कंप्लीट किया हुआ है। उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के भवन में क्वालिटी वर्क किया गया है। वर्किंग सीजन में 119 मजदूर, दो जेसीबी मशीन मौके पर रहती थी। इसी वजह से यह कार्य 3 साल में कंप्लीट हो पाया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सतीश शर्मा इससे पहले जिला कुल्लू में कई बड़े प्रोजेक्ट को अंजाम दे चुके हैं। जिम क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू, पुलिस थाना कुल्लू समेत के ही बड़े प्रोजेक्ट शामिल है।
मिनी सचिवालय से पांगी वासियों को क्या लाभ
विज्ञापन