General Knowledge Quiz : कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है ?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Quiz : जॉब इंटरव्यू हो, चाहे जनरल नॉलेज या करेंट अफेयर्स के साल ही पूछे जाएँ। आपको अपने जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए अगर आप अच्छी अंक हासिल करना चाहते हैं। हर साल देश भर में सरकारी पदों के लिए लाखों उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेते हैं। इन परीक्षाओं में कैंडिडेट्स को सिर्फ जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ना चाहिए। इसके बिना परीक्षा पास करना असंभव है। आजकल, प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में जनरल नॉलेज से संबंधित कुछ प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। आज हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. पढ़कर जवाब देने का प्रयास करें। आपका ज्ञान और आईक्यू इससे बढ़ेगा।

1सवाल- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
जवाब- भारतीय गणित का राजकुमार श्रीनिवास रामानुजन (Srinivas Ramanujan) को कहा जाता है. 

2सवाल – दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब – दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी (Vatican City) में रहती हैं.

3सवाल – दुनिया में सबसे सुंदर पक्षी कौन सा है?
जवाब – राजहंस या फ्लेमिंगो (swans or flamingos) की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत पक्षियों में होती है, जिसकी कई प्रजातियां पाई जाती है. इसके लंबे पैर, नारंगी और क्रीम कलर और इसकी ऊंची गर्दन उसे और खूबसूरती बनाती है. 

4सवाल- इलेक्ट्रॉन की खोज साइंटिस्ट ने की थी? 
जवाब- इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता जे. जे. थॉमसन (J. J. Thomson) थे.

5सवाल – ब्लू व्हेल का वजन कितना होता है?
जवाब – ब्लू व्हेल (blue whale) का वजन तकरीबन 4,00,000 पाउंड होता है. एक व्‍हेल 33 हाथियों के बराबर वजनी होती है. 

6सवाल- इंसान के खून में कौन सी धातु पाई जाती है?
जवाब- हमारे शरीर में आयरन मेटल (iron metal) पाई जाती है. इसकी कमी हो जाने पर एनीमिया (anemia) की बीमारी होती है. 

7सवाल – कौन सा जीव खाने की चीज का स्वाद अपने पैरों से लेता है?
जवाब – दरअसल, तितली (butterfly) ही वह जीव है, जो कि खाने का स्वाद अपने पैरों से लेती है.

विज्ञापन