Himachal News: तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग महिला की जिंदा जलकर मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के ठियोग में एक भीषण अग्निकांड में महिला की जलकर मौत, पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन की ओर से राहत कार्या शुरू कर दिया है।
Himachal News: शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल ठियोग के देहा पंचायत के घोरना गांव में बीते दिन देररात को भीषण आग लगने से तीन मंजिला मकान जलकर राख हाे गया है। वहीं इस हादसे में एक 75 साल की बुजुर्ग की घर के भीतर जलने से मौत हो गई है। वहीं उधर सोमवार सुबह को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। मृतक जय राम (Jai Ram) पुत्र रत्ती राम के साथ-साथ आग की चपेट में आने से दो गायों के भी अंदर जलने से मौत की खबर है। प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है।
विज्ञापन