Threatening Call: जानिए 15 अगस्त को ही क्यों मिलती है हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Threatening Call धर्मशाला: स्वतंत्रता दिवस से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी लगातार सामने आ रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के कई विधायकों को अज्ञात नंबरों से फोन किए जाते हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकियां दी जाती है। वही अब  एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पुलिस थाना पतलीकूहल में दर्ज किया गया है ।  जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी को लेकर शिकायत दर्ज की गई है । यह शिकायत मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ा ने की हुई है । जब विधायक को जब अचानक अनजान नंबर से कॉल आया तो उन्होंने तुरंत रिकॉर्डिंग करके इसके बारे में पुलिस को सूचना दी हुई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हर साल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी केवल स्वतंत्रता दिवस के दिन ही मिलती है इसके पीछे की एजेंसियां लगी हुई है लेकिन इस बात का खुलासा नहीं हो पाया हुआ है । हालांकि आपको बता दे कि यह केवल गीदड़ धमकियां होती है । लेकिन उसके बावजूद भी हिमाचल प्रदेश की पुलिस अपनी सीमाओं पर चौंकानी रहती है। कॉल आने के बाद पुलिस अपनी सुरक्षा एजेंसी अलर्ट कर देती है। इसमें मनाली के विधायक को ही सीएम को 15 अगस्त पर जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया, साथ ही कहा गया कि हिमाचल को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाए।  उनको यह फोन 447537171504 नंबर से आई।

शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके फोन नंबर पर यह कॉल 13 अगस्त को सुबह करीब 10:00 बजे आई। इस दौरान विधायक व्यस्तता के चलते ऑफिस के बजाय बाहर थे। इस कॉल को उनके सोशल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने उठाया। इसमें एक रिकॉर्डिड कॉल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पतलीकूहल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) में दर्ज किया गया है। हैं।

विज्ञापन