Chamba Pangi News: 17 अगस्त को सुराल में मनाया जाएगा नाघोई जातर मेला, “आप सादर आमंत्रित हैं”

Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के पर्यटन स्थल सुराल में 17 अगस्त को नाघोई जातर मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में दिन को गांव के लोग पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ वालीन नामक मैदान में जातर मनाते है। वहीं रात को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है। इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सुराल स्पोर्ट्स क्लब की ओर से करवाया जाता है।

मेले के दिन का वीडियों देखने के लिए आप इस चैनल से जुड़ें।