Hindenburg Latest Report: भारत में कुछ बड़ा होने वाला है, हिंडनबर्ग रिसर्च ने दी चेतावनी
न्यूज हाइलाइट्स
Hindenburg Latest Report: नई दिल्ली: हिंडनबर्ग ने बांग्लादेश में जारी सियासी संकट और इजरायल और ईरान के बीच जारी तनातनी के बीच एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है। Hindenburg Research ने इस बात का खुलासा किया हुआ है कि जल्द भारत में बड़ा होने वाला है। हलांकि इस बात पर क्लियर न नहीं किया हुआ है कि क्या होने वाला है। लेकिन माना जाता है कि भारत की एक कंपनी को लेकर एक बड़ा खुलासा होने वाला है।
अमरीका की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च जल्द ही भारत की किसी बड़ी कंपनी का पता लगाने वाली है। हिंडनबर्ग में एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर, “भारत में कुछ बड़ा होने वाला है”, कहा। हिंडनबर्ग ने पहले भी कोटैक बैंक का खुलासा किया था।
Something big soon India
— Hindenburg Research (@HindenburgRes) August 10, 2024
विज्ञापन