iPhone 15 Pro Max Price in India : गजब ! इंपोर्ट ड्यूटी घटने से सस्ते हो गए 7 आईफोन, एक झटके में कम हुई कीमत
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
iPhone 15 Pro Max Price in India : ऐपल ने आईफोन खरीदने के इच्छुक लोगों को खुशखबरी दी है। ऐपल ने भारत में आईफोन की कीमत में 3 से 4 फीसद की कमी की है। सरकार ने आयात शुल्क में कटौती करने के बाद ऐपल ने सस्ते iPhone उपलब्ध कराया है। ग्राहकों को इससे सीधे 5,100 से 6,000 रुपये की बचत होगी।
- 1. iPhone 15 इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद आईफोन 15 के दाम 300 रुपए तक कम हो गए हैं। इसका 128 जीबी वैरिएंट 79,900 रुपए की बजाय ऐपल की साइट पर 79,600 रुपए में मिल रहा है।
- 2. iPhone 15 Plus आईफोन 15 प्लस खरीदने पर भी 300 रुपए की बचत हो रही है। इसके 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपए से घटकर 89,600 रुपए हो गई है।
- 3. iPhone 15 Pro आईफोन 15 प्रो अब 5,100 रुपए सस्ता हो गया है। पहले यह फोन 1,34,900 रुपए में आता था, जिसकी कीमत अब 1,29,800 रुपए हो गया है।
- 4. iPhone 15 Pro Max इस आईफोन मॉडल की कीमत 5,900 रुपए तक घट गई है। 1,59,900 रुपए वाला यह फोन अब 1,54,000 रुपए (iPhone 15 Pro Max Price in India) में खरीद सकते हैं।
- 5. iPhone 14 आईफोन 14 की कीमत भी इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद 300 रुपए तक कम हो गई है। इसका 128 जीबी वैरिएंट 69,900 रुपए की बजाय अब 69,600 रुपए में मिल रहा है।
- 6. iPhone 13 आईफोन 13 खरीदने पर भी 300 रुपए की बचत हो सकती है। इसके 128 जीबी वैरिएंट को अब 59,900 रुपए की बजाय 59,600 रुपए में कंपनी बेच रही है।
- 7. iPhone SE 2022 इस आईफोन की कीमत अब तक 49,900 रुपए थी। इंपोर्ट ड्यूटी कम होने के बाद यह मॉडल 2,300 रुपए सस्ता हो गया है। अब यह फोन 47,600 रुपए में खरीद सकते हैं।
विज्ञापन