Himachal: जेल वार्डर का परीक्षा परिणाम घोषित, सूची वैबसाइट पर अपलोड

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal:  ​शिमला: जेल वार्डर की लिखित परीक्षा का नतीजा जारी किया गया है। 28 जुलाई को कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग ने अनुबंध आधार पर 91 जेल वार्डर पदों को भरने को लेकर परीक्षा ली गई थी। कारागार विभाग के अधीक्षक विकास भटनागर ने बताया कि अभ्यर्थी https://hpprisons.com पर अपने परिणामों और प्राप्त अंकों को देख सकते हैं। साथ ही, admis.nic.in/hpprisons/ विभाग की वेबसाइट पर जल्द ही वार्डर पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की जिलेवार और श्रेणीवार सूची अपलोड की जाएगी।

कहां से कितने अभ्यर्थी हुए चयनित
वैबसाइट पर डाली गई चयनित अभ्यर्थियों की सूची के तहत जिला बिलासपुर से 3, जिला चम्बा से 5, जिला हमीरपुर से 4, जिला कांगड़ा से 12, जिला किन्नौर से 1, जिला कुल्लू से 4, जिला मंडी से 9, जिला शिमला से 6, जिला सिरमौर से 5, जिला सोलन से 5 व जिला ऊना से 5 पुरुष अभ्यर्थियों, जबकि जिला बिलासपुर से 1, जिला चम्बा से 1, जिला हमीरपुर से 1, जिला कांगड़ा से 3, जिला मंडी से 2, जिला शिमला से 2, जिला सिरमौर से 1 व जिला ऊना से 1 महिला अभ्यर्थी ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है।

विज्ञापन