Bank Account Nominee: सरकार का बड़ा फैसला ! अब बैंक खाते बना सकते हैं 4 नॉमिनी, होगा खास बेनेफिट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Bank Account Nominee: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कई महत्वपूर्ण बैंकिंग कानून संशोधनों को मंजूरी दी है। बैंक खातों के लिए चार नॉमिनी का विकल्प इनमें सबसे अलग है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग कानून में बदलाव के बाद बैंक खातों में एक से अधिक नॉमिनी हो सकेंगे। इससे अकाउंट होल्डर की मौत के बाद खाते के पैसे वारिस या जॉइंट अकाउंट होल्डर को आसानी से मिल सकते हैं। NBT के साथ समझें कि इस नियम की जरूरत क्यों पड़ी और इससे लोगों को क्या लाभ होगा। 

देश में करोड़ों बैंक खाते (bank account ) हैं, जिससे बैंक खाता आज लोगों की ज़रूरत का एक बड़ा हिस्सा बन गया है। बैंकिंग कार्यों में ऐसी कई सुविधाओं के लिए खाते में नॉमिनी (nominee) होना अनिवार्य है। इससे आपको कई तरह के फ़ायदे मिलेंगे। गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बिना नॉमिनी के खोले गए बैंक खातों (bank account) में हज़ारों करोड़ रुपए रखे गए हैं। उस पैसे पर कोई दावा नहीं करने वाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियमों के लागू होने से किसी भी बैंक खाते में चार नॉमिनी (nominee) बनाए जा सकेंगे।  सरकार इस बिल को संसद में पेश करने की योजना बना रही है। हाल ही में आरबीआई ने खाता खोलते समय नॉमिनी का विकल्प अनिवार्य कर दिया था। हालांकि, इससे पहले बिना नॉमिनी (nominee ) के खाते खोले गए थे। इसमें 78,000 करोड़ रुपये नहीं हैं। RBI द्वारा किए गए अपडेट से पहले बिना नॉमिनी के भी अकाउंट खुलवाया जा सकता था, यहां फॉर्म में यह कॉलम भरना वैकल्पिक था। बिना नॉमिनी के खोले गए अकाउंट में बैंकों में 78,000 करोड़ रुपए बेकार पड़े हैं, जिन पर कोई दावा नहीं कर सकता।

एक से ज्यादा लोग बना सकते हैं नॉमिनी

अगर मौजूदा समय में बैंक अकाउंट (account) खुलवाया है तो आपको किसी नॉमिनी का नाम दर्ज करना होता है। इसका मकसद आपके अकाउंट में जमा पैसे आपकी मौत के बाद उस व्यक्ति को देना है।फिलहाल आप इसके लिए नॉमिनी में एक व्यक्ति का नाम लिख सकते थे, तो आने वाले अपडेट में नए नियम (rules ) के तहत आप अपने खाते में एक से ज्यादा लोगों को नॉमिनी बना सकेंगे। पैसा विभिन्न तरीकों से परिवार तक पहुंचे, इसके लिए इसे बड़ा कदम माना जा रहा है।नॉमिनी होना भी काफी है, लेकिन कभी-कभी स्थितियां उलझन भरी भी हो जाती हैं।वहीं, योजना (schemes ) में एक से अधिक नॉमिनी का नाम बैंक समेत कई जगहों पर दर्ज कराना सही रहेगा। पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट (पीपीएफ) में भी एक से अधिक नॉमिनी (nominee) तय करना संभव होगा।

विज्ञापन