Business Idea ll आज ही शुरु करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी 40 से 50 तक की कमाई, जानें डिटेल
न्यूज हाइलाइट्स
Business Idea ll आज की भागदौड़ भरी जिंदगी (life) में कोई भी नौकरी के झंझट में नहीं पड़ना चाहता। इसलिए हर कोई अपना खुद का बिजनेस (business ) शुरू कर रहा है। इसके बाद वो पैसे कमाते हैं। हम जिस बिजनेस (business) की बात कर रहे हैं उससे आप महीने के 25 हजार से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं कार वॉशिंग बिजनेस (car washing business) की, ये बिजनेस थोड़ा रोडसाइड बिजनेस जैसा लगता है, लेकिन इस बिजनेस से आप महीने की बंपर कमाई कर सकते हैं। आपको बता दें, ये बेहद प्रोफेशनल बिजनेस (professional business) है। अच्छी बात ये है कि अगर आपका काम अच्छा चल निकला तो आप कार मैकेनिक की टीम रख सकते हैं। इसके बाद आप इसे प्रोफेशनल बिजनेस (professional business) में बदल सकते हैं। कैसे शुरू करें ये बिजनेस वहीं छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करने के लिए आप बेहद कम कीमत वाली मशीन खरीद सकते हैं।
इसके बाद जब आपका बिजनेस चल निकले तो आप बड़ी मशीन (machine) का इस्तेमाल कर सकते हैं।अगर आप घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और अच्छी इनकम पाना चाहते हैं तो आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।बिजनेस शुरू करने के लिए कार वॉशिंग मशीन (washing machine की जरूरत होती है। बाजार में कई मशीनें हैं जिनकी कीमत 12,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक है।आप एक मशीन 14 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।इसमें आपको 2 हॉर्स पावर वाली मशीन मिलेगी जो बेहतर काम करेगी।इस 14 हजार रुपए में आपको पाइप और नोजल आदि मिल जाएंगे।
कार धोने के लिए शैंपू के 5 लीटर के डिब्बे, दस्ताने, टायर पॉलिश (Tyre polish) और डैशबोर्ड पॉलिश खरीदें।इसके अलावा आपको 30 लीटर का वैक्यूम क्लीनर खरीदना होगा। बस ध्यान रखें कि आप अपना बिजनेस ऐसी जगह खोलें जहां भीड़भाड़ कम हो। इससे पैसे भी बचेंगे और खास रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलेगा।बड़े शहरों में कार धोने का खर्च 250 रुपये है। बड़ी कार की धुलाई का चार्ज 350 रुपये से लेकर 450 रुपये तक है।इसकी कीमत 9 लाख से 10 लाख रुपये के बीच है। छोटे बजट में आप आधे किराए पर मैकेनिक (machnic) की दुकान लेकर कार वॉशिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
आमतौर पर इसका किराया 150 रुपये से 450 रुपये होता है।दोनों को मिलाकर 17 सौ रुपए का बजट बनता है। अगर आपको दिन में 7 से 8 कार मिल जाती हैं। 250 रुपए से 2 हजार रुपए मिल जाएंगे। बाइक भी शामिल हो सकती है।अन्यथा, पार्किंग एक समस्या होगी।कितनी होगी इनकम कार वॉशिंग (car washing) के बिजनेस में चार्ज शहरों के हिसाब से हैं।इस हिसाब से आप 40 से 50 हजार रुपए मासिक कमा सकेंगे।
विज्ञापन