Union Budget 2024 for Himachal | हिमाचल के लिए वरदान से कम नहीं आज का बजट, आपदा में हुए नुक्सान के लिए बड़ी राहत
न्यूज हाइलाइट्स
Union Budget 2024 for Himachal | शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट विकसित भारत के लक्ष्यो को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर है। इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। गरीब, युवा, नारी अन्नदाताओं से लेकर कर-दाताओं के हितों को ध्यान रखते हुए राहत दी गई है। यह बजट देश के युवाओं के हौसलों को उड़ान देगा। कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने से लेकर उनके भंडारण और विपणन के क्षेत्र में निवेश से किसानों की बाज़ार में पकड़ और मज़बूत होगी, जिससे वह अपनी शर्तों पर अपने उत्पादों को बेच सकेगा। यह बजट नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों के अधिकाधिक दोहन के साथ पर्यावरणीय हितों के संरक्षण पर आधारित है। जो भारत में ग्रीन एनर्जी के अधिकतम उत्पादन और इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। हर साल देश के टॉप 500 संस्थानों से एक करोड़ युवाओं को बेहतरीन इंडस्ट्री एक्सपोज़र देने के लिए इंटर्नशिप की योजना से बहुत लाभ होगा और इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा दी गई वित्तीय सहायता युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए का ऋण देने की घोषणा की गई है, जिसमें ब्याज में 3% की छूट मिलेगी। युवाओं के लिए रोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत में मैन्यूफ़ैक्चरिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, इस सेक्टर में केंद्र सरकार द्वारा किए गए निवेश से एक तरह रोज़गार के करोड़ों अवसर सृजित होंगे और आत्मनिर्भरता का लक्ष्य प्राप्त होगा। मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है। स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करने के लिए एंजल टैक्स समाप्त कर दिया गया है। माता-पिता और अभिभावकों के योगदान से एक नई योजना ‘एनपीएस वात्सल्य’ शुरू की जाएगी।
Himachal Pradesh suffered extensive losses due to floods last year. Our government will provide assistance to the state for reconstruction and rehabilitation through multilateral development assistance- Nimala Sitharaman @nsitharaman @ABPNews#Budget2024 #himachalpradesh pic.twitter.com/WkKOrurBnp
— Ankush Dobhal?? (@DobhalAnkush) July 23, 2024
कैंसर की तीन महत्वपूर्ण दवाओं की कस्टम ड्यूटी ख़त्म कैंसर के ख़िलाफ़ चल रही ज़ंग और प्रभावी होगी। आयकर की दरों में दी गई रियायत का लाभ देश के करोड़ों लोगों को होगा। विभिन्न वस्तुओं के आयात कर घटाने से विभिन्न वस्तुओं की क़ीमत में कमीं आएगी। देश में वैश्विक मानक के इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होंगे, रेल, सड़क और हवाई सेवा और सुदृढ़ होगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चराने से अभी तक सड़कों से न जुड़ पाने वाले गाँवों को भी जोड़ेगी। इससे पर्यटन को और संबल मिलेगा। पर्यटन का विकास हिमाचल के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगा।
आपदा से हुए नुक़सान के पुनर्निर्माण के लिए बजट देने के लिए केंद्र सरकार का आभार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल में आपदा की वजह से हुए नुक़सान के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया गया सहयोग आपदा के बाद से राहत का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र द्वारा सहयोग करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित भाई शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछली साल की आपदा के कारण हिमाचल को काफ़ी नुक़सान हुआ था। हिमाचल की वित्तीय मदद के लिए मैं स्वयं कई बार दिल्ली जाकर वरिष्ठ नेताओं से मिला और उदार वित्तीय मदद के लिए निवेदन किया। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत सभी नेताओं ने हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया था।
विज्ञापन