Chamba News | चंबा में जातर मेले में शामिल होने जा रहे लोगों की कार सड़क हादसे की शिकार, 2 की मौ*त, 4 लोग घायल
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News | चंबा: जिला चंबा में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में दा्े की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हुए है। इस हादसे मौत हुई मृतकों की पहचान मान देई पत्नी चैन लाल (38) व क्यूम खान पुत्र शेर मुहम्मद (33) निवासी गांव व डाकघर थनेईकोठी के रूप में हुई। इसके अलावा केहर सिंह पुत्र मोती राम (39), कमाल दीन उर्फ काकू पुत्र किरम (23), पूजा पुत्री मान सिंह (19), मनीषा पत्नी केसू (32) निवासी गांव व डाकघर थनेईकोठी तहसील चुराह घायल हैं। घायलकों को उपचार के लिए तीसा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बैरागढ़ में जातर मेला था।
थनेईकोठी गांव के 6 लोग एक कार (एचपी 44-3314) में सवार होकर जातर मेले के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे कार तीसा-बैरागढ़ मार्ग के पतोगन के पास पहुंची तो पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार पर आ गिरा। इस कारण चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर एक पेड़ से टकरा गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना तीसा को भी दी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकालकर तीसा अस्पताल पहुंचाया, जहां 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने इस बात की पुष्टि की है।
विज्ञापन