Himachal News | जमीनी विवाद के चलते मंडी में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

मंडी: हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के बल्ह थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत बैरी में दो सगे भाइयों के बीच खूनी झडप हो गई है। इस झडप में छोटे भाई की मौत हुई है। भूमि विवाद को लड़ाई की वजह बताया जाता है। मृतक लेखराम (49) पुत्र मुनीलाल तहसील बल्ह जिला मंडी का निवासी था। पुलिस ने जगदीश कुमार को हत्या का आरोप में गिरफ्तार किया हुआ है।  

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।  लेखराम पुत्र मुनीलाल अपनी दुकान में टिकरी गल्लू के पास था। उस समय उसका बड़ा भाई शराब पीकर उसकी दुकान में आया। दुकान में पहुंचते ही उसने सामान इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया। जब छोटे भाई ने जब बड़े भाई को रोका तो उसने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी।

इस दौरान दुकान में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भीष्म देव बीचबचाव करने लगा तो आरोपी ने उसे भी पत्थर से लहूलुहान कर दिया। घायल अवस्था में भीष्म देव को रती अस्पताल तथा लेखराम को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान लेखराम की मौत हो गई। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी बल्ह रश्मि शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामले की तहकीकात जारी है।