FD Schemes | बंद होने वाली हैं ये दो FD Scheme… मिल रहा 8% तक ब्याज, ये है डेडलाइन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

FD Schemes | Indian Bank की 400 दिनों की FD स्कीम आपके लिए उपयुक्त हो सकती है अगर आप Fixed Deposit पर बेहतर ब्याज दरों का लाभ लेना चाहते हैं। इस स् कीम में इंडियन बैंक 8% तक ब् याज देता है। अच्छी बात ये है कि आपका पैसा बहुत लंबे समय तक बंद नहीं होगा और आपको उस पर अच्छा ब् याज मिलेगा। अब आपके पास सिर्फ पांच दिनों का समय बचा है, इसलिए अगर आप भी इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी से इसमें निवेश कर डालिए। इन् वेस्टमेंट करने का अंतिम तिथि 30 जुलाई है। 

 हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करते हुए उसे ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां पैसा सुरक्षित रहने के साथ शानदार रिटर्न मिले. इन दोनों ही लिहाज से फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD Schemes खासी लोकप्रिय हो रही हैं और जो सुरक्षा के साथ ही कमाई भी करा रही हैं.   फिक्स्ड डिपॉजिट के बीते समय में खासा पॉपुलर होने के पीछे की वजह बैंकों द्वारा FD कराने पर दिया जा रहा इंटरेस्ट रेट भी है.

ऐसे ही दो बड़े बैंक हैं, जो अपने यहां स्पेशल एफडी कराने पर ग्राहकों को 8 फीसदी तक का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. लेकिन खास बात ये है कि ये दोनों ही FD Schemes इस महीने के अंत में बंद होने वाली हैं और इनकी डेडलाइन 30 जुलाई 2024 है. लिस्ट में पहला नाम IDBI Bank की special Utsav FD का है, जिसमें आम लोगों को 7.05% और सीनियर सिटिजंस को 7.55% का ब्याज मिल रहा है. उत्सव एफडी स्कीम में ये शानदार ब्याज 300 दिनों के निवेश पर मिल रहा है और इसमें इन्वेस्ट करने का मौका 30 जून तक है. इसके अलावा Indian Bank special FD स्कीम भी जून तक ही चालू है, इसमें 400 दिनों की एफडी पर सुपर सीनियर ग्राहकों को 8% ब्याज दिया जा रहा है. इनके अलावा कई स्माल फाइनेंस बैंक ऐसे भी हैं, जहां पर एफडी कराने पर निवेशकों को 9 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है.

विज्ञापन