EPFO | PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर… EPFO ने बदल दिए हैं ये 4 नियम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली: EPFO |  कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के हाल ही में एक नया बदलाव किया है और जो इसके सदस्यों के लिए राहत भरा है. सबसे ताजा बदलाव की बात करें, तो EPFO ने अब ऑनलाइन क्लैम सेटलमेंट पर सदस्यों को बड़ी राहत दी है और प्रोसेस आसान कर दिया है. EPFO के द्वारा किए गए Rule Change के तहत अब ऑनलाइन क्लेम सेटलमेंट के लिए चेक लिफ की तस्वीर और बैंक पासबुक की फोटो अपलोड नहीं करनी होगी.

इसके पहले ऑटो सेटलमेंट (auto settlement) की सुविधा, मल्टी लोकेशन क्लेम सेटलमेंट (Multi Location Claim Settlement) और फास्टर डेथ क्लेम का भुगतान जल्दी करने से संबंधित भी बदलाव भी हाल ही में किए गए हैं. बीते 8 मई 2024 को EPFO ने जो सर्कुलर जारी किया था उसमें क्षेत्रीए स्तर पर समन्वय को स्थापित करने पर जोर दिया गया है. इसके तहत अब डीआरओ (DRO) और सीआरओ (CRO) के बीच सही तरह से  कम्युनिकेशन स्थापित करने की जिम्मेदारी आरपीएफसीएस (RPFCAs) की होगी. अब अगर किसी भी ईपीएफ अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है और उसका Aadhaar Card खाते से नहीं जुड़ा है फिर भी उसके पैसों का भुगतान आसानी से हो जाएगा.

इसके लिए क्षेत्रीय अधिकारी की मुहर जरूरी होगी, इसके बाद बिना किसी अड़चन के पैसा सीधा नॉमिनी को मिल जाएगा. पहले इस प्रोसेस में लंबा समय लग जाता था. बीते 13 मई 2024 को EPFO द्वारा ऑटो सेटलमेंट को लेकर एक नया सर्कुलर जारी किया गया था. इसमें घर के लिए Rule 68B और शिक्षा व शादी के लिए Rule 68K के तहत ऑटो सेटलमेंट की घोषणा की. 16 अप्रैल 2024 को मेडिकल के लिए पैसे के भुगतान की राशि को बढ़ाने के लिए 68J के तहत सर्कुलर जारी किया गया था.