SBI Recruitment 2024 : SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी 45 लाख सालाना

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

SBI Recruitment 2024 : state Bank of India ने आईएस ऑडिटर (Senior Vice President), आईएस ऑडिटर (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट), मैनेजर (आईएस ऑडिटर) और डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें Senior Vice President और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पदों पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। उम्मीदवारों को एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकता है।

 सरकारी नौकरी पाने में कई बार ज्यादा उम्र आड़े आ जाती है, तो कभी अच्छी सैलरी नहीं मिल पाती। लेकिन, हाल ही में एक सरकारी बैंक में नौकरी के लिए एज लिमिट 50 साल है और सैलरी पैकेज 45 लाख रुपए है। यह वैकेंसी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी यानी आईएस ऑडिटर के कई पदों के लिए निकाली है। इन पदों में Senior Vice President, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, मैनेजर और डिप्टी मैनेजर जैसे पद शामिल हैं।

Senior Vice President की सालाना सैलरी 45 लाख रुपए और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की सैलरी 40 लाख रुपये सालाना है। मैनेजर पद के लिए बेसिक सैलरी 85 हजार रुपए प्रति माह और डिप्टी मैनेजर पद की बेसिक सैलरी 64 हजार रुपए प्रति माह से शुरू होगी। Senior Vice President के पद के लिए एज लिमिट 38 से 50 साल और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के लिए आयु सीमा 33 से 45 साल तक है। मैनेजर पद के लिए आपकी उम्र 28 से 40 और डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्र 25 से 35 के बीच होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (information technology) या कंप्यूटर साइंस या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंशन्स में बीई/बीटेक की डिग्री होना चाहिए। इन पदों के लिए एसबीआई के पोर्टल ‘sbi dot co dot in’ के जरिए 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

 

आयु सीमा: SBI Recruitment 2024 :

  • Senior Vice President (आईएस ऑडिटर) : 38 से 50 साल
  • असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर) : 33 से 45 साल
  • मैनेजर (आईएस ऑडिटर) : 28 से 40 साल
  • डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिटर) : 25 से 35 साल

सैलरी :

  • Senior Vice President (आईएस ऑडिटर) : 45 लाख रुपए सालाना
  • असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (आईएस ऑडिटर) : 40 लाख रुपए सालाना
  • मैनेजर (आईएस ऑडिटर) : बेसिक : 85920-2680/5-99320-2980/2-105280
  • डिप्टी मैनेजर (आईएस ऑडिटर) : बेसिक :64820-2340/1-67160-2680/10-93960

सिलेक्शन प्रोसेस :SBI Recruitment 2024 :

  • उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग इंटरव्यू के बेसिस पर होगी।
  • इसमें कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होने वाली भर्ती में सैलरी निगोशिएशन भी शामिल है।

फीस :SBI Recruitment 2024 :

  • जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 750 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

ऐसे करें आवेदन : SBI Recruitment 2024 :

  • ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होमपेज पर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए प्रिंट लेकर रखें।

विज्ञापन