weather alert Himachal : हिमाचल प्रदेश के इन 8 जिलों के लिए अलर्ट जारी, हफ्ते भर मौसम खराब- जानें

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

weather alert Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई क्षेत्रों में 11 व 12 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। जिसके लिए 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सूबे के कई भागों में 16 जुलाई तक मानसून की बारिश का का अनुमान जताया है।

इन आठ जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग के द्वारा प्रदेश के आठ जिलों शिमला, सोलन, ऊना, चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर व सिरमौर जिले के कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में मानसून की शुरुआत ने ही जनता की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कहीं घरों को नुकसान पहुंचा है तो कहीं सड़कों पर लैंड स्लाइड हुआ है और कहीं पिछले मानसून से हुई तबाही का अब भी असर देखने को मिल रहा है।

जानें, कहां कितना तापमान

केलांग 11.9, कल्पा 13.0, नारकंडा 14.5, कुफरी 16.1, मनाली 16.7, रिकांगपिओ 17.0, शिमला में न्यूनतम तापमान 17.5, भरमौर 18.0, डलहौजी 18.7, धर्मशाला 21.5, सोलन 22.5, कांगड़ा 23.0, ऊना 24.7, मंडी 25.2, हमीरपुर 25.5, बिलासपुर 26.2, डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।