Minjar Fair 2024 : मिंजर मेले को लेकर 3 करोड़ 8 लाख 12 हज़ार 650 रुपए में नीलाम हुए सभी चारों चौगान
न्यूज हाइलाइट्स
चंबा: ऐतिहासिक एवं अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के दौरान शहर के चार चौगानों को व्यापारिक गतिविधियों के लिए ई- टेंडरिंग के जरिए नीलाम कर दिए गए है। इस बार 3 करोड़ 8 लाख 12 हज़ार 650 रुपए में चारों चौगान नीलाम हुए है। नीलामी प्रक्रिया के जरिए चौगान का ठेका हासिल करने वाले ठेकेदार को निश्चित मूल्य राशि पर अठारह फीसदी जीएसटी अलग से देना होगा। जिला प्रशासन की ओर से चारों चौगानों को ई-टेंडरिंग के जरिए नीलाम किये हुए है। ईं-टेंडरिंग के प्रोसेस पुरा होने के बाद मंगलवार को इसे सार्वजनिक किया गया। इस बार अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 28 से 5 अगस्त तक मनाया जा रहा है। मिंजर मेले के दौरान हर वर्ष शहर के चार चौगानों को नीलाम करके करोड़ों रुपए का रेवेन्यू जुटाया जाता है।
इस बार चौगान नंबर-एक काे 1 करोड़ 96 लाख 13 हजार 313 रूपये, चौगान नंबर-दो का 53 लाख 13 हजार 313 रूपये, चौगान नंबर-तीन का 41 लाख 56 हजार 24 रूपये और चौगान नंबर-चार काे 17 लाख 30 हजार रुपए में निलाम किया गया है। इस रिजर्व प्राइज पर अठारह फीसदी जीएसटी अलग से देय होगा। उपायुक्त के आदेशानुसार एसडीएम कार्यालय की ओर से ई-टेंडरिंग के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित कर ली गई थी। एसडीएम सदर अरुण शर्मा ने बताया कि इस बार चार चौगानों काे 3 करोड़ 8 लाख 12 हज़ार 650 रुपए में निलाम किया गया है। उन्होंने बताया कि ई- टेंडरिंग के माध्यम से चारों चौगानों को निलाम किया गया है। जिसमें जिले व बहारी जिलों के ठेकेदार शामिल है।
विज्ञापन