HP Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस दिन अचानक बुलाई कैबिनेट बैठक,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HP Cabinet Meeting : ​शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) ने उपचुनाव की मतगणना के एक दिन पहले प्रदेश की मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई हुई है। यह कैबिनेट बैठक 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे बुलाई है। इस बैठक में कई विभागों के एजेंडों पर चर्चा प्रदेश सरकार की ओर से की जाएगी। इसके आलावा ​शिक्षा विभाग में नई भर्तीयों पर भी चर्चा की जाएगी। मतगणना 13 जुलाई को होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू की बजट घोषणाओं को लागू करने के बारे में चर्चा हो सकती है।

विभिन्न विभागों की रिक्तियों पर निर्णय हो सकते हैं। मानसून सत्र की तिथि तय करने के बारे में भी विचार-विमर्श हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेशभर में कई ऐसे विभाग है जिनमें पिछले काफी समय से कर्मचारियों के पद खाली चल रहे है। ऐसे में 12 जुलाई को होने जा रही इस केबिनेट बैठक में नई भर्तीयों निकाली जा सकती है।