Himachal News || हिमाचल के इस जिले में अचानक लगी थी धारा-144, जानें क्या हैं कारण
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के मुख्यालय में ईपीएफओ में निजी सहायक के ईएमआईसी में नर्सिंग अधिकारी के पदों पर परीक्षा का आयोजन बीते दिन यनि रविवार को किया गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग की ओर से करवाई जा रही थी। परीक्षा के दौराना बीते दिन राजकीय बल्लभ महाविद्यालय मेंडी व राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉय मंडी व कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
परीक्षा सही से हो वहीं शातिपूर्वक हो इसको लेकर सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक धारा-144 लागू की गई थी। इस संबंध में एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि सात जुलाई को परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी और प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षा स्थलों के आसपास लाउड स्पीकरों के उपयोग, कंस्ट्रक्शन, टेंट स्टेज लगाने के काम के साथ किसी भी प्रकार के हथियार, लाठियां, गोला बारूद, तलवार और घातक उपकरण आदि ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।