Best Business Idea || गजब का बिजनेस है यह, सिर्फ एक ऑफिस खोलकर बैठिए, हर महीने होगी बंपर कमाई

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Best Business Idea ||  अगर आप भी किसी बिजनेस की खोज कर रहे है तो समझिए आपकी खोज पूरी हुई यहाँ हम आपको ऐसे Business Idea देंगे जहाँ नौकरी करने वालो की लाइन लग जाएगी और आप लोग मालामाल हो जायेंगे आईये समझते है कैसे होगा ये चमत्कार , सिक्योरिटी एजेंसी खोलकर आप नौकरी प्रदान करने वाले बन् जायेंगे इस काम के लिए मात्र एक कमरे की जरूरत होगी I कम खर्चे मे अधिक मुनाफा क्योकि बड़ी से बड़ी कंपनी या दफ्तर सबको सिक्योरिटी गार्ड (security guard) की जकरूरत रहती है I ऐसे मे सिक्योरिटी गाड़ की डिमांड दिनों दिन बढ़ रही है और लोग सुरक्षा एजेंसी (security agency)  की तलाश मे रहते है लोग और खर्चो मे जरूर कटौती करेंगे पर सुरक्षा के आगे मन चाहा पैसा देते है जिससे आप मुनाफा कमा सकते है I इसकी शुरुआत के लिए आपको कंपनी के रुप मे रजिस्टर होना अपडेग़ा gst रजिस्ट्रेशन करवाना होगा I अब आप सोच रहे होंगे कहा मिलेगा लसेंस 

इसके लिए आपको प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी रेगुलइशन (Private Security Agency Regulation) एक्ट 2005 के तहत जारी लायसेंस लेनी होगा जहाँ आवेदक का पुलिस बेरीफिकेशन करवाया जाता है I  इसमें लायसेंस लेंने के लिए फीस देनी पडती है I जो करीब 5000 रूपये 5 जिलों मे 10 हजार  से 25 हजार तक एक राज्य के लिए फीस देनी पड़ती है और पासारा अधिनियम के तहत नियमों का पालन करना होता है I  जैसे जैसे शहरों मे आबादी बढ़ती जा रही है कम्पनियो मे सिक्योरिटी गार्ड की डिमांड बढ़ती जा रही है और आप सिक्योरिटी एजेंसी खोलकर मन चाहा पैसा कमा सकते है 

लोगों को अन्य खर्चों में भले ही कटौती करनी चाहिए। लेकिन सुरक्षा पर भी बहुत कम खर्च करते हैं। इसमें आपको चाहे जितनी रकम कमाने का मौका मिल सकता है। छोटे या बड़े निवेश से लाभ मिल सकता है। आपको एक व्यवसाय शुरू करना होगा। इसके बाद पीएफ और ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। GST रजिस्ट्रेशन वहीं करना होगा। कंपनी को लेबर कोर्ट में रजिस्टर्ड कराना भी आवश्यक है। आप पैसे और जगह की चिंता किए बिना यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह पार्टनरशिप में भी खोला जा सकता है।

सिक्योरिटी को लेकर लोग कम कंजूसी करते हैं। यानी आप इस बिजनेस से चाहे जितनी रकम कमाने का मौका मिल सकता है। जिस तेजी से शहरी जनसंख्या बढ़ रही है नए व्यवसाय और क्षेत्र शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा कर्मचारियों की मांग भी बढ़ी है। आप अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी बनाकर इस आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं। सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए भी लाइसेंस फीस भरनी होती है। एक जिले में सिक्योरिटी एजेंसी का लाइसेंस लेना लगभग 5000 रुपये, पांच जिलों में सेवाएं देना लगभग 10,000 रुपये और एक राज्य में अपनी एजेंसी चलाना लगभग 25,000 रुपये तक खर्च होता है। लाइसेंस मिलने के बाद आपकी संस्था को पसारा कानून के सभी प्रावधानों का पालन करना होगा। इस तरह आप अपने व्यवसाय को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।