Bank Holiday : सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, जानें RBI की लिस्ट में कल क्यों दी है बैंकों की छुट्टी
न्यूज हाइलाइट्स
Bank Holiday : कल सोमवार को बैंक बंद रहने वाले है I बेंको मे ये छूटी देश के सभी राज्यों मे नहीं रहेगी बैंक मे छूटी मणिपुर मे कांग् के कारण बंद रहने वाला है बैंक RBI KI LIST के मुताबिक कल मणिपुर मे बंद रहने वाले है बैंक आने वाले चार हफ्ते के लिए बंद रहेंगे बैंक सोमबार और मंगलवार 8-9 जुलाई को बंद रहने वाले है इसके बाद शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने वाला है एक हफ्ते मे चार दिन बंद रहेंगे बैंक आप भी जानिए कहा बंद रहेंगे बैंक
8 जुलाई को सोमवार रथजात्रा (मणिपुर )
9 जुलाई दुकपरा तशे (सिक्किम )
अगले हफ्ते बैंक चार दिन बंद रहने वाले हैं। बैंक कई राज्यों में सोमवार और मंगलवार 8 जुलाई और 9 जुलाई को बंद रहने वाला है। इसके अलावा अगले हफ्ते शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहने वाला है। यानी, अगले हफ्ते सात दिनों में से चार दिन बैंक बंद रहने वाला है। यहां चेक करें अगले हफ्ते किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक।
13 जुलाई को विकेण्ड पुरे भारत मे
14 जुलाई रविवार विकेण्ड पुरे भारत मे 16 जुलाई हरेला उत्तराखंड 17 जुलाई मुहर्म /अशुरा /यु तिरोट सिंह दिवस पश्चिम बंगाल. उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र नई दिल्ली. बिहार हिमाचल प्रदेश माध्य प्रदेश जम्मू कश्मीर राजस्थान आंध्र प्रदेश तेलंगाना त्रिपुरा मिजोरम कर्नाटक मे बैंक बंद रहेंगे । बता दें, बैंक हॉलिडे के दिन ग्राहकों को पैसों की लेन-देन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि बैंक हॉलिडे चेक करते रहें और बैंक के कामों को समय से निपटा लें. हालांकि, ऑनलाइन माध्यमों के जरिए आर्थिक परेशानियों से बचा जा सकता है.