सरकारी स्कूल में निकला एशिया का सबसे जहरीला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

हरदोई || उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में ब्लॉक कोथावां के प्राथमिक विद्यालय पिपरी में जहरीला सांप पाया गया। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि सांप एशिया में सबसे जहरीला सांप है। प्राथमिक स्कूल ने शुक्रवार को वन विभाग को विद्यालय के शौचालय में सांप होने की सूचना दी। कछौना रेंज के रेंजर विनय कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर सांप को पकड़कर कामीपुर के जंगल में छोड़ दिया। वन रेंजर ने बताया कि स्कूल के शिक्षक ने सांप होने की सूचना दी थी। वनक्षेत्राधिकारी कछौना ने बताया कि रसेल वाइपर सर्प वन्य जीव अधिनियम 1972 की अनुसूची में शामिल है। उन्होंने कहा कि इसको मारने पर 7 वर्ष की कैद तथा 5 लाख तक जुर्माना हो सकता है। सर्प को वनरेंज कछौना परिसर लाकर कामीपुर के जंगल में अपने प्राकृतिक वास में छोड़ दिया गया है। 

अजगर समझने की गलती से चली जाती है जान 

सर्प मित्र कुलदीप का कहना है कि यह बिल्कुल अजगर सांप की तरह ही दिखता है और अजगर की तरह ही भारी भरकम शरीर होने के कारण लोग इसे अजगर समझने की गलती कर देते हैं। उन्होंने कहा कि चूंकि अजगर विषैला नही होता इसलिए इसलिए उससे कोई खतरा नहीं होता है परन्तु रसेल वाइपर सांप एशिया का सबसे जहरीला सांप होने के कारण जिसे भी काट लेता है उसका जीवित रह पाना मुश्किल हो जाता है। कुलदीप ने बताया कि ये सर्प हीमोटोक्सिक होते हैं।

विज्ञापन