Himachal News: मंडी में स्कूल बस व स्कॉर्पियों के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में 25 बच्चे घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी-पंडोह फोरलेन पर आठ मील के समीप एक स्कूल बस और स्कॉर्पियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में 25 बच्चे घायल हुआ है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। और घटना की छानबीन शुरू कर दी हुई है। बताया जा रहा है कि ​एक जिनी स्कूल की बस पंडोह की ओर जा रही थी। जैसे ही आठ मील के समीप पहुंची तो सामने से आ रही एक स्काॅर्पियों के साथ टक्करा गई है।

हादसे में 25 बच्चे घायल हुए है। घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 20 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। इन्हें हल्की चोटें आई हैं, जबकि 5 बच्चों को ज्यादा चोटें लगी हैं, जिन्हें चिकित्सकों ने फिलहाल मंडी अस्पताल में अपनी निगरानी में रखा है और उनका इलाज चल रहा है। उधर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मदद की है। और घायल बच्चों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया हुआ है। 

विज्ञापन