iPhone 14 Plus offer || अरे वाह ! मात्र 3999 रुपए में आपका हो सकता है iPhone, जानें कैसे

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

iPhone 14 Plus offer ||  यदि आप भी iPhone लेने के शौकीन है तो आज हम आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर चल रही जबरदस्त डील के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां से आप iPhone 14 प्लस बेहद आसानी कम बजट में खरीद सकते हैं। इन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट द्वारा अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए जबरदस्त ऑफर चलाए हुए हैं जिसमें iPhone 14 प्लस का भी ऑफर इन दोनों फ्लिपकार्ट की ओर से चलाया गया है फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस मॉडल 55999 में लिस्टेड किया गया है

वही बात की जाए तो एप्पल की ऑफिशल वेबसाइट पर वही वारंट  69900 रुपए में बिक रहा है यानी फ्लिपकार्ट पर आपको यह फोन 13901 रुपए सस्ता पड़ रहा है। वही जी ऑफर के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की ओर से एचडीएफसी बैंक या अपने चुनिंदा बैंक कार्ड से ईएमआई के माध्यम से फोन आप बेहद आसानी से खरीद सकते हैं जहां पर आपको बेहद ₹4000 तक की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है।

iPhone 14 प्लस (iPhone 14 Plus) पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर जबरदस्त डील चल रही है। बेहद सस्ते में ऐपल के इस फोन को खरीदने का मौका है।  फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus के 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 55,999 रुपए में लिस्टेड है। ऐपल वेबसाइट पर यही वैरिएंट 69,900 रुपए में बिक रहा है यानी 13,901 रुपए सस्ता मिल रहा है। 

iPhone 14 प्लस पर बैंक डिस्काउंट

अगर आप HDFC बैंक या अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स से EMI पर इस फोन को खरीदते हैं तो 4,000 रुपए तक का एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। अगर आपके पास बढ़ियां कंडीशन में पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज कर iPhone 14 प्लस पर 48,000 रुपए तक का मैक्सिमम डिस्काउंट पा सकते हैं, हालांकि, यह पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा I

 फ्लिपकार्ट पर 13,901 रुपए की छूट, बैंक डिस्काउंट 4 हजार और एक्सचेंज ऑफर का अगर पूरा फायदा 48 हजार का मिल जाए तो iPhone 14 प्लस मात्र 3,999 रुपए में ही मिल जाए।  इस फोन को आप ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, यलो और प्रोडक्ट (रेड) ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस फोन का प्रोसेसर Apple A15 Bionic है। इसमें बड़ी स्क्रीन और बडी़ बैटरी मिलती है।   ऐपल के इस फोन में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर्स और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस मिलता है। इसे जल्दी-जल्दी चार्ज करने की झंझट भी नहीं रहती है। 

विज्ञापन