LPG Gas Cylinder New Rule || 1 जुलाई से गैस सिलेंडर के नियमों में होगा बड़ा बदलाव, उपभोक्ता आज ही जान ले यह नियम
Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली (New Delhi) । जून का महीना खत्म होने वाला है और जुलाई (July month) शुरू होने वाली है ऐसे में सरकार की ओर से हर महीने के ही बड़े बदलाव किए जाते हैं इन बदलावों में इस बार एलपीजी के दामों में भी ऑयल मार्केट कंपनियों द्वारा बड़े बदलाव किए गए हैं। तीन दिन बाद 1 जुलाई (Rule Change From 1st July) के बाद यह नियम पूरे देश भर में लागू होने जा रहे हैं जिसका असर सीधे आपके घर की रसोई और बैंक अकाउंट और मोबाइल फोन पर असर डाल सकता है इनमें हम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में क्रेडिट कार्ड के नियम भी शामिल है।
केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार हर बार महीने के आखिरी तारीख को मैं नियमों में कई बड़े बदलाव किए जाते हैं वहीं इस बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ऑयल मार्केट कंपनी द्वारा संशोधन किया गया है। और 1 जुलाई सुबह 6:00 बजे से यह बदलाव शुरू हो जाएंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीते कुछ समय से जहां 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार बदलाव देखने को मिले हुए हैं लेकिन घरेलू में इस्तेमाल किए जाने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में लंबे स्पेस है स्थिरता बनी हुई है वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बनी एनडीए की सरकार के गठन के बाद लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत मिलने की भी उम्मीद है।
दूसरा बदलाव- ATF और CNG-PNG रेट
हर महीने की पहली तारीख को सिर्फ LPG Cylinder की कीमतों में ही बदलाव नहीं किया जाता, बल्कि इसके साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम भी संशोधित करती हैं. ऐसे में पहली तारीख को इनकी नई कीमतें भी सामने आ सकती हैं. गौरतलब है कि एटीएफ की कीमतें कम होने से जहां हवाई यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद जागती है, तो वहीं सीएनजी की कीमतों में गिरावट से वाहन चालकों को खर्च कम हो जाता है.