skip to content

कौन है विजय माल्या की बहू जिसके संग बेटे ने हिंदू रीति से लिए 7 फेरे

An image of featured content फोटो: PGDP

नई दिल्ली:  बिजनेसमैन विजय माल्या (Businessman Vijay Mallya)  के बेटे सिद्धार्थ माल्या (Siddharth Mallya)  ने 22 जून 2024 को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जैस्मिन से शादी कर ली। पहले क्रिश्चियन वेडिंग (Christian Wedding) और बाद में हिंदू रीति-रिवाज से लिए 7 फेरे कपल ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की और बाद में हिंदू रीति-रिवाज (hindu customs) से 7 फेरे भी लिए। बेटे की शादी में शराब कारोबारी विजय माल्या भी मौजूद थे।

व्हाइट बॉडी हगिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं जैस्मिन

क्रिश्चियन वेडिंग सेरेमनी में दूल्हे सिद्धार्थ माल्या ग्रीन कोट व ब्लैक पैंट में नजर आए। वहीं, उनकी दुल्हन जैस्मिन व्हाइट बॉडी हगिंग गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।  लंदन के हर्टफोर्डशायर एस्टेट में कपल ने की हिंदू रीति-रिवाज से शादी क्रिश्चियन वेडिंग के बाद सिद्धार्थ माल्या ने हर्टफोर्डशायर एस्टेट में जैस्मिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक 7 फेरे लिए।  पिंक-रेड कलर के लहंगा चोली में दिखीं सिद्धार्थ की दुल्हनिया इस दौरान दुल्हन जैस्मिन ने गुलाबी-लाल रंग का लहंगा चोली पहना। वहीं सिद्धार्थ माल्या ब्लैक कलर के कुर्ता-पायजामा में नजर आए। 

विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं सिद्धार्थ.

सिद्धार्थ माल्या शराब व्यापारी विजय माल्या की पहली पत्नी के बेटे हैं। सिद्धार्थ का जन्म लॉस एंजिलिस में हुआ, जबकि उनकी परवरिश लंदन में हुई।  लॉस एंजिलिस की हैं विजय माल्या की बहू जैस्मिन विजय माल्या की बहू जैस्मिन अमेरिका के लॉस एंजिलिस की रहने वाली हैं। सिद्धार्थ ने नवंबर, 2023 में हैलोवीन के दौरान जैस्मिन को प्रपोज किया था। शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9000 करोड़ की धोखाधड़ी का केस बता दें कि शराब कारोबारी विजय माल्या पर 9000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। 2016 से ही माल्या भारत छोड़ यूके में बस गए। 

शेयर करें:
Next Story